लखनऊ, नवम्बर 8 -- आईआरसीटीसी टेम्पल टूर ऑफ पुरी के साथ कोणार्क डांस फेस्टिवल घूमने का हवाई टूर पैकेज ला रहा है। यह चार रात एवं पांच दिन की अवधि का होगा है। इसमें भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा। टूर की शुरुआत 01 दिसंबर से और समापन 05 दिसंबर को होग। सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार टूर में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर तक जाने और आने की सुविधा फ्लाइट से रहेगी। तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48900, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 38600 रुपये, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36100 रुपये है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 29700 रुपये होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एवं...