लखनऊ, दिसम्बर 15 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनगंज की एक युवती ने टूर कंपनी के ऑपरेटर पर टूर पैकेज के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज के स्मृति विहार अहिमामऊ निवासी पीड़िता पूजा सिंह के मुताबिक उन्होंने क्षेत्र के ही अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी रमेश कुमार यादव से यात्रा का पैकेज लिया था। जिसके बदले 1 लाख 40 हजार रुपया आनलाइन दिया था। लेकिन शर्त के अनुसार आरोपी ने टूर पैकेज नहीं दिया। आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की। रुपये वापस मांगने पर उसने सिर्फ 49 हजार रुपए टुकड़ों में दिए। शेष रकम मांगने पर तारीखें दे रहा है। आरोप है कि 13 दिसंबर को जब उसने कॉल किया तो आरोपी ने गालियां देते हुए धमकी दी। पुलिस ...