लखनऊ, सितम्बर 16 -- टूर पैकेज के नाम पर हैदराबाद की वॉइडेज हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म कंपनी ने कारोबारी से 4.43 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने कंपनी का खाता फ्रीज कर दिया। कंपनी ने दोबारा संपर्क कर मेल पर क्रेडिट नोट भेजा। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत वापस ली लेकिन रुपये वापस नहीं मिले। तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने निदेशक दंपति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐशबाग निवासी कारोबारी तुषार मल्होत्रा के मुताबिक गूगल पर सर्च कर वॉइडेज हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड में संपर्क कर सिंगापुर क्रूज पैकेज बुक कराया था। जिसके बदले में 4.43 लाख रुपये का भुगतान किया था। पैकेज में वीजा, ठहरने और यात्रा का खर्च था। यात्रा शुरु होने से कुछ समय पहले तुषार ने सिंगापुर के बजाए दूसरी जगह का पैकेज देने की मांग की। इसपर कंपनी क...