फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। थाना टूंडला के जरौली कट के समीप मंगलवार प्रातः एक स्कूल बस खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें सवार छह छात्र चोटिल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र स्थित शील गंगा स्मारक इंटर कॉलेज की एक बस छात्रों को लेकर टूर करने के लिए जा रही थी। बस आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जरौली कट टूंडला के समीप अचानक असंतुलित हो गई। असंतुलित बस इसके पास खड़े ट्रक से जा टकराई। जिससे बस के शीशे टूट गए। हादसे के बाद बस में सवार छात्रों में चीखपुकार मच गई। स्कूल बच्चे हादसे के बाद रोने लगे। चीखपुकार सुनकर वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। बस में सवार बच्चों को बस से नीचे उतारा। हादसे में बताया गया है कि छह बच्चे चोटिल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए...