फतेहपुर, मई 5 -- फतेहपुर। शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का दल रविवार को कानपुर के ब्लू वर्ड टूर के लिए रवाना हुआ। कक्षा 11वीं की सभी छात्र शामिल हुए। प्रधानाचार्या डा. प्रियंका गुप्ता ने यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को बताया कि भ्रमण करना भी क्रियात्मक शिक्षक का एक रूप माना जाता है। जिससे छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। किसी भी स्थान का भ्रमण करना मात्र आनंद उठाना ही नहीं बल्कि उस स्थान की भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति से भी परिचित होना होता है। इस मौके पर कोआर्डीनेटर मनोरंजन प्रसाद, अलवीरा खान, राजकुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...