लोहरदगा, दिसम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कालेज, लोहरदगा की महिला कबड्डी टीम को इंटर कालेज कब्बडी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि टीम ने रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत इंटर कालेज कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लिया था। जो 25 से 27 सितंबर तक सेंट जेवियर कालेज, रांची में आयोजित किया गया था। इसमें कालेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला सेंट जेवियर्स कालेज, रांची से हुआ। बेहद सराहनीय प्रदर्शन करते हुए बीएस कालेज कुछ अंकों से पिछड़कर उपविजेता बनी थी। हिंदी विभाग की छात्रा कोमल उरांव ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्हें विश्वविद्यालय टीम में चयनित किया गया। प्राचार्य डा शशि कुमार गुप्ता ने कबड्डी टीम को सम्मानित किया। टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की। काल...