बहराइच, अगस्त 11 -- बहराइच, संवाददाता। टूरिस्ट परमिट की आड़ में दूसरे प्रांतो को फुटकर सवारियां ढो रही बसों में सवारियों को लेकर आपसी जंग शुरू हो गई है। हमलावरों ने एक टूरिस्ट परमिट बस के कंडक्टर की बेरहमी से मारापीटा। बस में तोड़फोड़ की। बीच बचाव कर रहे यात्रियों से भी मारपीट की। तहरीर मिलने पर थाने में केस दर्ज किया गया है। हुजूरपुर थाने के शिवनहा गांव निवासी सलमान मोहम्मद पुत्र लल्लन पयागपुर से दिल्ली फुटकर सवारी ढोने वाली टूरिस्ट स्लीपर बस पर कंडक्टर है। अगस्त को बस दिल्ली जा रही थी। सवारियां बिठाने को लेकर अन्य स्लीपर बस चालकों व सलमान में झड़प हुई। जब कुछ घंटे बाद बस बांसगांव के चुन्नु पुरवा के पास पहुंची। बस को रोक आधा दर्जन हमलावरों ने सलमान की मुक्का, लात व राड से बेरहमी से मारा। सवारियों में दहशत फैल गई। कुछ सवारियों ने कंडक्टर ...