बिहारशरीफ, मार्च 21 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर : करौटा-सालेपुर सड़क का कल सीएम करेंगे उद्घाटन 19.43 किमी के निर्माण पर 265 करोड़ रुपये किये गये हैं खर्च पटना की दूरी 108.43 से घटकर महज रह जाएगी 77 किमी फोटो : टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर : करौटा-सालेपुर रोड। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। राजधानी पटना से राजगीर का सबसे शार्टेस्ट रोड टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर के पहले खंड के टू-लेन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार 23 मार्च को करौटा में करेंगे। जबकि, इसकी फोरलेनिंग के साथ ही इसके दूसरे खंड यानि सालेपुर से राजगीर की सड़क के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बन जाने से पटना से राजगीर की कुल दूरी 108.43 किलोमीटर से घटकर महज 77 किलोमीटर रह जाएगी। पहला खंड 19.43 किलोमीटर लंबे इस पथ के निर्माण पर 265 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। टू-लेन बन...