लखनऊ, अगस्त 5 -- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को दो पासपोर्ट के साथ दुबई से लखनऊ पहुंचे मो. इजहार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह टूरिस्ट वीजा की समय अवधि खत्म होने के आठ माह बाद आया था। इस पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ के बाद सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। इजहार ने गलत जन्मतिथि से नया पासपोर्ट बनवाया था और पुराने से उसका लिंक नहीं कराया था। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि आरोपी मो. इजहार बाराबंकी के मुबेहा इस्माइलपुर का रहने वाला है। सोमवार सुबह आठ बजे दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से यहां पहुंचा। इमिग्रेशन अधिकारी गोवर्धन त्रिपाठी उसे दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा। जांच में पता चला कि इजहार 12 नवंबर 2024 को टूरिस्ट वीजा पर दुबई गया था। वीजा की अवधि समाप्त होने के आठ महीने बाद चार अगस्त को लौटा। एक पासपोर्ट 18 अगस्त 20...