मुरादाबाद, जून 5 -- काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार को टूरिस्ट बस बेकाबू होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर पर बैठे दंपति और बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई,वहीं ट्रैक्टर पर बैठे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उत्तराखंड की टूरिस्ट बस गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर गांव असलेमपुर के चौराहे पर पहुंची तो उत्तराखंड के पौड़ी निवासी बस चालक धनवीर स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस आगे चल रही ट्रैक्टर के पीछे जुड़े हुए पंपिंग सेट से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर से खेत पर पानी लगाने जा रहे असलेमपुर निवासी विजय सिंह 40 और पत्नी पिंकी 35 घायल हो गए, जबकि बस में सवार उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर निवासी पुष्पेंद्र...