सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- खुनुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खुनुवा अंतर्गत भारत-नेपाल सरहद खुनुवा सीमा पार करते समय टूरिस्ट बस से कस्टम विभाग ने 14 किलो गांजा बरामद किया है। भारत-नेपाल सरहद के खुनुवा में एसएसबी व पुलिस चौकी खुनुवा के जवानों की तैनाती रहती है। चौकी के बाद कस्टम विभाग का भी चेकपोस्ट है। कस्टम विभाग ने चेक पोस्ट पर टूरिस्ट बस की तलाशी के दौरान डिग्गी में स्टॉप वॉटर हीटर गत्ते में छिपा कर रखे गए चौदह किलो गांजा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। कस्टम खुनुवा ने बताया कि गुरुवार को काठमांडू से खुनुवा बाजार के रास्ते नई दिल्ली जा रही नेपाली नंबर प्लेट बस की डिग्गी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान स्टॉप वॉटर हीटर गत्ते में रखा गया 14 किलो गांजा बरामद हुआ। यात्रियों से पूछताछ में समान रखने वाले व्यक्ति क...