दुमका, सितम्बर 1 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रविवार को रानेश्वर आमजोड़ा मुख्य पथ के सेंट्रल बैंक के पास हुई है। एक टूरिस्ट बस से अचानक धुआं का गुबार उठने लगा। धुंए का गुबार पूरे बस में फैल गया और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस चालक बस को रोड किनारे खड़ी कर दिया और सभी सवारी को नीचे उतार दिया। बताया जाता है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण धुएं उठने लगा था। बाद में बस के शॉर्ट सर्किट को मरम्मत किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त टूरिस्ट बस यूपी से चली थी। बस में सवार यात्री बाबा धाम में जल चढ़ाकर पश्चिम बंगाल के तारापीठ एवं कोलकत्ता जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई। हलांकि बस के सभी यात्री सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...