बहराइच, जून 21 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के पास तेज रफ्तार एसी टूरिस्ट बस ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। बस मे फंसे युवक को 50 मीटर तक घसीटते ले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। डग्गामार बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से कैसरगंज सीएचसी लाए ।चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कैसरगंज थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के कैसरगंज स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के पास शनिवार दोपहर लगभग दो बजे लखनऊ की ओर आ रही एसी टूरिस्ट कोच बस ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक बस में ही फंस लगभग पचास मीटर तक घिसटती चली गई। चालक बस रोक कूद कर फरार हो गया। हादसे में फखरपुर थाने के र...