मेरठ, अक्टूबर 30 -- दिल्ली-दून हाईवे पर भराला-दौराला कट के पास बुधवार दोपहर एक टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दंपति और एक युवती को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि बस ने बाइक सवारों को कई मीटर तक सड़क पर घसीट दिया। बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल में उपचार के दौरान साली की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसको पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया। दौराला की डेयरी कॉलोनी में रहने वाले लोइया निवासी 26 वर्षीय गौरव पुत्र सत्ते, पत्नी मनीषा और 21 वर्षीय साली रीना के साथ बाइक से मोदीपुरम जा रहे थे। दौराला-भराला कट के पास पीछे से आई तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। टूरिस्ट बस को गुजरात...