बहराइच, अक्टूबर 31 -- मेडिकल कालेज लाए जाने पर तीन गंभीर घायल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर रामपुर जिले से आ रहे थे रिसिया के सैदा बभनी बहराइच, संवाददाता। नानपारा से रिसिया के सैयदा बभनी आ रहे ई रिक्शा में शुक्रवार भोर में तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ई रिक्शा सवार चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा ।चिकित्सकों ने तीन गंभीर रूप से घायलों की हालत नाजुक बनी देख प्राथमिक इलाज कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। टैम्पो सवार रामपुर जिले से गांव आ रहे थे। मटेरा थाने के बहराइच रूपईडीहा हाईवे के किशुनपुर माफी के पास शुक्रवार भोर में लगभग पांच बजे तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने टैम्पो में टक्कर मार दी। जिसके चल...