शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- हरदोई में पिहानी-जहानीखेड़ा हाईवे पर रविवार सुबह पांच बजे टूरिस्ट बस और एम्बुलेंस में टक्कर हो गई। हादसे मेँ मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल है। निगोही में शनिवार को हादसे में कांट के साबिर घायल हो गया था। जख्मी युवक को मां अंजुम बेगम लखनऊ ले जा रहे थी। बताया जा रहा है कि नेपाल से दिल्ली जा रही बस रांग साइड में घुसी और एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय अंजुम बेगम और बेटे साबिर की मौत हो गई। एंबुलेंस चालक प्रवीण और दो अन्य घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल प्रवीण को डॉक्टरों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...