बस्ती, मई 18 -- बस्ती। निजी स्टेज व कांट्रेक्ट कैरिज बसों के ठहरने के लिए निजी क्षेत्र में बस स्टेशन या ऑल इंडिया टूरिस्ट पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। यूपी स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रेक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 लागू होने के बाद जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। नगर निकाय से अधिकतम पांच किलोमीटर की दूरी पर निजी बस अड्डा कम से कम दो एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित होगा। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है। इसके बाद आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। इन बस अड्डों पर निजी व टूरिस्ट बसों के ठहराव की व्यवस्था यूजर चार्जेज के आधार पर होगी। प्रदेश में स्टेज कैरिज बसों के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम के अधीन बस अड्डे संचालित हैं, जिनका ...