जौनपुर, सितम्बर 3 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के सरोखनपुर गांव स्थित फोरलेन हाइवे स्थित श्रीरामजानकी मोड़ पर मंगलवार को अज्ञात टूरिस्ट टेम्पो की टक्कर से एक ऑटो पलट गया। इसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी 30 वर्षीय रवि अपनी पत्नी 24 वर्षीया आरती और 25 वर्षीय भाभी पूजा के साथ ऑटो से बदलापुर सीएचसी आ रहे थे। जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचे कि सामने से आ रही टूरिस्ट टेम्पो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। उसमें सवार 30 वर्षीय चालक चंद्रप्रकाश सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफ...