जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। टूरिस्ट ग्रुप के मुखिया एवं समाजसेवी गोरख गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्रुप के सदस्य गणेश गुप्ता और उपेंद्र प्रसाद ने 55 लोगों को नि:शुल्क कुंभ स्नान के लिए रवाना किया। ये सभी एक रिजर्व बस से प्रयागराज भेजे गये हैं। गणेश गुप्ता ने बताया कि वैसे लोगों को कुंभ स्नान के लिए भेजा गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण नहीं जा पा रहे थे। ग्रुप के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी की भी व्यवस्था नि:शुल्क की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...