कोडरमा, दिसम्बर 9 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उरवां झील रेस्टारेंट के बगल स्थित एडवेंचर पार्क को विकसित करने को लेकर पार्क के बगल स्थित गैर मजरुआ भूमि चिन्हित के लिए सोमवार को भूमि की मापी की गई। इस संबंध में चंदवारा अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती ने बताया कि डीसी के निर्देश पर उक्त जीएम भूमि चिन्हित को लेकर अंचल के अमीन द्वारा नापी करवायी गई है। उन्होंने बताया जिला प्रशासन द्वारा ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उक्त एडवेंचर पार्क व तिलैया डैम के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत वहां कई स्टॉल बनने समेत अन्य विकास के कार्य होने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...