गुड़गांव, सितम्बर 30 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के वार्ड 13 में हरियाणा टूरिज्म निगम की साढ़े नौ एकड़ सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे और प्लॉटों की खरीद-बिक्री के मामले में अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिला नगर योजनाकार अधिकारी (डीटीपीओ) आरएस भाट ने अवैध रूप से निगम की जमीन को 'कौड़ियों के भाव' बेचने वाले भू-माफियाओं की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीटीपीओ ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अवैध बसावट 1975 के बाद शुरू हुई, जहां पहले झुग्गियां और बाद में पक्के मकान बन गए। हालांकि, पहाड़ कॉलोनी के साथ सटी पीर कॉलोनी आज तक अवैध है, जहां 100 के करीब मकान और पशु रखने के स्थान बने हैं। डीटीपीओ आरएस भाट के साथ 26 सितंबर को हुई बैठक में निवासियों ने खुलासा किया कि उन्हें भू-माफियाओं ने इस ...