रामगढ़, जुलाई 31 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जेटीडीसी की ओर से भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार से जेटीडीसी और सीसीएल के संयुक्त प्रयास से झारखंड के इको माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत की गई है। आयोजित इको माइनिंग टूरिज्म भ्रमण के तहत मीडिया कर्मियों, इनफ्लुएंसर और युटयुबर्स के प्रतिनिधियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया। जेटीडीसी की ओर से दर्जनों मीडिया कर्मियों को पतरातू पिठौरिया घाटी, लेक रिसॉर्ट, पलानी झरना और उरीमारी क्षेत्र के ओपन कोयला खदान क्षेत्र का भ्रमण कराया। इस दौरान लोगों ने लेक रिसॉर्ट, पतरातू डैम, पतरातू पिठौरिया घाटी, पलानी झरना का दीदार किया। साथ ही उरीमारी परियोजना का अवलोकन किया। वे इन सभी पर्यटक स्थलों पर जेटीडीसी के वाहनों से पहुंचे। ताकि में पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके। मौके जेट...