नई दिल्ली, जून 3 -- दांतों के पीलेपन, कैविटी और सड़न से काफी सारे लोग परेशान रहते हैं। इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं। लेकिन दांतों को साफ-सुंदर और हेल्दी रखना चाहते हैं तो टूथब्रश करते वक्त ही कुछ चीजों को इस्तेमाल करें, तो ना केवल दांत साफ होते हैं बल्कि उनके पीलेपन जैसी समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है। घर में बने इस आयुर्वेदिक पाउडर की मदद से दांत स्वस्थ और मजबूत रहेंगे। न्यूट्रिशनिस्ट और डाइट प्लानर संजीता श्रीवास्तव ने दांतों को बढ़ती उम्र तक हेल्दी बनाए रखने के लिए घरेलू पाउडर को बनाने का तरीका बताया है।जिससे ना केवल दांत पीले नहीं होंगे बल्कि दांतों में सड़न और कैविटी की समस्या भी नहीं पनपेगी।दांतों को हेल्दी रखने वाला बना लें ये पाउडर दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाकर उन्हें हेल्दी और चमकदार रखना है तो इन 5 चीजो...