नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Amazon Great Republic Day Sale अब बस कुछ ही घंटों में समाप्त होने वाली है। सेल में मिल रही डील्स का लोग जमके फायदा उठा रहे हैं। अगर आप भी टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट टाइट है, तो सेल में आपके लिए कई बेहतरीन डील्स हैं। यहां हमने वनप्लस, सैमसंग जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के ऐसे टैबलेट की लिस्ट तैयार की है, जो 20 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा मॉडल फिट बैठ रहा है और तुरंत यहीं से ऑर्डर करें... OnePlus Pad Lite 19,999 रुपये एमआरपी वाला यह टैबलेट मॉडल सेल में ऑफर्स के बाद 11,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। टैब में 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। Lenovo Idea Tab 25,000 रुपये एमआरपी वाला यह टैबलेट मॉडल...