नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Flipkart's GOAT Sale कल यानी 12 जुलाई से शुरू हो रही है। सेल में स्मार्टफोन समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे। सेल में Nothing के स्मार्टफोन और ईयरबड्स समेत कई प्रोडक्ट सस्ते दाम में मिलेंगे। नथिंग ने घोषणा की है कि वह फ्लिपकार्ट गोट सेल का हिस्सा होगा। यह सेल फ्लिपकार्ट 17 जुलाई तक चलेगी। सेल में कितना सस्ते मिलेंगे नथिंग और CMF रेंज के स्मार्टफोन, ऑडियो डिवाइस और एक्सेसरीज, चलिए जानते हैं...सेल में सस्ते मिलेंगे नथिंग और CMF के फोन इस सेल के दौरान, ग्राहक एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑप्शन और आकर्षक कीमतों का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक नथिंग फोन (3a) को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर, फोन (3a) प्रो को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर, CMF Phone 2 Pro को 16,999 रुपये रुपये की शुरुआती कीमत पर ...