नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- पाकिस्तान के आतंकवादी समूह 'जैश-ए-मोहम्मद' द्वारा भारत में चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप को बंद कर दिया गया है। इस ग्रुप के जरिए जैश कट्टरपंथी विचारों को भारत में फैलाता था। इस चैनल पर 13000 से ज्यादा फॉलोवर थे। यह एक ऑनलाइन टूल था, जो जैश के प्रोपेगैंडा को भारत में डॉक्टरों, पत्रकारों और अन्य प्रोफेशनल लोगों के बीच जहर फैला रहा था।मेटा ने व्हाट्सएप चैनल को किया रिमूव इंडिया टुडे के मुताबिक, व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट के बाद इस चैनल पर एक्शन लिया और उसे रिमूव किया है। इस चैनल पर ऑडियो, वीडियो से लेकर हर तरह के मेसेज को भेजा जाता था। इनमें जैश अपने कट्टरपंथी विचारों को लोगों तक पहुंचाता था। इंन्वेस्टिगेशन के दौरान अंडरकवर रिपोर्टरों ने यूएई, सऊदी और कतर से जुड़े सिम कार्ड का इस्तेमाल किया...