नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- भारत के माइक्रो SUV सेगमेंट में मुकाबला लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। नवंबर 2025 की बिक्री के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि इस सेगमेंट में कुछ मॉडल स्थिर रफ्तार से चल रहे हैं, तो कुछ ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। इस तुलना में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) और टाटा पंच (Tata Punch) की परफॉर्मेंस खास तौर पर चर्चा में रही। जी हां, क्योंकि जहां एक ओर टाटा की दूसरी बेस्ट सेलर एसयूवी पंच ने टॉप-10 कारों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया, वहीं, दूसरी ओर हुंडई की एक्सटर चार्ट में दूर-दूर तक नहीं टिक पाई। नवंबर 2025 के कार सेल्स चार्ट (रिटेल) में हुंडई एक्सटर टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई। आइए इन दोनों की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- महाबचत! अर्टिगा से भी प्रीमियम मारुति कार पर आई बंपर छूट, CNG...