नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पेसर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को मैच विनिंग जोड़ी कहा जाता था। इसके पीछे का कारण ये था कि जब-जब टी20 इंटरनेशनल मैच में बुमराह और अर्शदीप साथ खेले थे, तब-तब टीम इंडिया को जीत मिली थी। हालांकि, जीत का ये सिलसिला गुरुवार 11 दिसंबर 2025 को टूट गया। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के प्लेइंग इलेवन में रहते टीम इंडिया एक भी टी20आई मैच नहीं हारी थी, लेकिन अब ये सिलसिला टूट चुका है। सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हो गई है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह अब तक कुल 15 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में साथ खेले हैं। इनमें से 14 बार टीम इंडिया को जीत मिली है। यहां तक कि इस सीरीज में पहली बार भारत की सरजमीं पर बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल मैच में सा...