जमुई, जुलाई 11 -- खैरा। निज संवाददाता जिले के ख़ैरा प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर गांव के बहियार में गुरुवार को टूट कर गिरे हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से मुकेश यादव की हालत गंभीर हो गई। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश यादव के मौत की खबर सुनते ही देखने के लिए सदर अस्पताल लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और घटना की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मुकेश यादव किसी काम से खेत की ओर जा रहे थे इसी दौरान तिलकपुर के बहियार की ओर पहले से हाई टेंशन बिजली तार टूट कर गिरा था लेकिन मुकेश यादव गिरे बिजली तार को देख नहीं पाए और करंट प...