फिरोजाबाद, जुलाई 6 -- शिकोहाबाद। नगर के पंजाबी कॉलोनी में शनिवार को भीड़ भरे इलाके में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। तार के जमीन पर गिरते ही उसमें से चिंगारी उठने लगी। काफी देर तक तार जमीन पर गिरकर फुलझड़ी की तरह जलता रहा। लोगों ने बिजली विभाग में फोन किया। इसके बाद सप्लाई बंद हो सकी। हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब सड़क पर खासी भीड़ थी। पंजाबी कॉलोनी में हलवाई की दुकान पर लोग नाश्ता कर रहे थे। वही सड़क से लोग आ जा रहे थे। हलवाई के दुकान के निकट ही अचानक से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर गिरने के वक्त आई आवाज व चमक से लोग खौफ में आ गए। कुछ जहां थे वहीं रुक गए। वहीं तार के सड़क पर गिरने से उसमें से आग की चिंगारी उठने लगी। इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने...