अररिया, नवम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय महिला कॉलेज जाने-आने वाले रास्ते में जर्जर व क्षतिग्रस्त स्थिति में नाला होने के कारण एक गाय उक्त नाला में गिर गई। जिसे बाहर निकालने को लेकर स्थानीय पार्षद नंदन ठाकुर ने स्थानीय लोगों के मदद से स्वयं पार्षद नाला में उतर कर गाय को रस्सी बांधकर बाहर निकालने का प्रयास किया, बावजूद सफलता नहीं मिली। वहीं सूचना पर नगर परिषद प्रशासन ने जेसीबी भेजकर गाय को नाले से बाहर निकलने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान गाय चोटिल भी हो गई। मौके पर मौजूद पार्षद नंदन ठाकुर ने कहा कि महिला कॉलेज होते हुए फोरलेन सड़क पर जाने वाली सड़क के किनारे बुडको के द्वारा नाला का निर्माण कराया गया था।सड़क से ऊंची बने नाला पर स्लैब डाला गया था।लेकिन कमजोर स्लैब होने के कारण कई स्थानों पर स्लैब टूट गई। जिसके चलते गाय नाले में ग...