मोतिहारी, अगस्त 29 -- शहर के मठिया डीह वार्ड 7 मोहल्ला काफी पुराना है। वर्ष 1992 से इस मोहल्ला के कई गलियों में लोग घर बनाकर रहते आ रहे हैं। अब यह नगर निगम के अधीन है। लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ी है। मोहल्ले के लोगों को टूटे व धंसे नाला के कारण काफी परेशानी हो रही है। बरसात के समय सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इस दौरान नाला पर रखे टूटे व धंसे स्लैब के कारण काफी दिक्कत होती है। टूटा व धंसा हुआ नाला दिखाई नहीं देता है। इसके कारण बच्चे व बाइक सवार अक्सर गिरकर जख्मी हो जाते हैं। अबतक दर्जनों लोग जख्मी हो चुके हैं। वहीं इस मोहल्ला की कई गलियों में भी अबतक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है। मोहल्ले के लोग अपने स्तर से जहां-तहां घरों के आगे बल्ब लगाएं हैं। लेकिन इसके बावजूद शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। मोहल्ला में जहां जल जमाव हो रहा था। वहां सड़क के...