मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर से सिउरी बहिलवारा तक तिरहुत मुख्य कैनाल से निकली नहर शुक्रवार की रात उफना गई। क्षतिग्रस्त साइफन से ओवरफ्लो होकर खेतों में पानी फैल गया, जिससे 25 एकड़ में लगी गेहूं, आलू, सरसों और मक्के की फसल बर्बाद हो गई। सिउरी गोपीनाथपुर निवासी किसान ब्रजभूषण कुमार, पूर्व पंसस चुन्नू सिंह, श्याम कुमार, विकास कुमार, मनोज सिंह, रंजीत कुमार, राजेंद्र सिंह व अरुण सिंह ने बताया कि सिउरी चौक के समीप तिरहुत नहर से निकली छोटी उप नहरी पर बने पुल पर वर्षों से फाटक लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा। किसानों ने बताया कि तिरहुत नहर अवर प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को भुगतना पड़ रहा है। नहर के बांध का मेंटेनेंस किए बिना ही पानी छ...