रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। टूटे बिजली पोल की सूचना पर शुक्रवार को सेंट्रल विद्युत प्रमंडल की टीम एक घंटे बाद न्यू गार्डेन सिरम टोली पहुंची। सूचना दी गई कि बिजली पोल टूटा हुआ है और उसमें लाइन चालू है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। वहीं, मेंटेनेंस के लिए बिजली विभाग की टीम जब पहुंची, तब मोहल्ले के लोगों में आपसी विवाद के कारण तत्काल समाधान नहीं हो पाया। सेंट्रल डिविजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि मोहल्ले में आपसी विवाद के कारण बार-बार कुछ लोग मरम्मत कार्य को रुकवा दे रहे थे। बिजली कर्मी स्थानीय लोगों से बातचीत कर समाधान निकाल लिए हैं, एक या दो दिनों में दुरुस्त कर दिया जाएगा। फिलहाल नंगे तार में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इस संबंध में स्थानीय निवासी सी तिग्गा और संजय एक्का ने पूर्व में आवेदन दिया था। इसमें बा...