चंदौली, दिसम्बर 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा क्षेत्र के अमावल गांव में एक सप्ताह पूर्व ट्रक के धक्के से बिजली पोल टूट गया था। जिससे गांव की अपूर्ति ठप पड़ी हुई है। शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। सोमवार को विभाग के खिलाफ जमकर प्रर्दशन और नारेबाजी किया। अमावल गांव के परिषदीय विद्यालय पर एक सप्ताह पूर्व एक ट्रक विद्यालय का फर्नीचर का सामान लेकर गया था। वापस जाते समय ट्रक के धक्के से विद्युत पोल टूटकर बीच सड़क गिर पड़ा। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नही हुई। पोल टूटने से गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में है। बिजली न होने से पेयजल का भी संकट गहराता जा रहा है। किसानों की गेंहू सिंचाई बाधित है। लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद हो चुका है। बिजली आधारित इलेक्ट्रॉनि...