औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- नवीनगर प्रखंड के केरका पंचायत अंतर्गत खदहा गांव में सोमवार को टूटे बिजली तार की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान धुधंआ गांव निवासी यमुना चौधरी के पुत्र लल्लू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लल्लू घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पोल से जर्जर बिजली तार टूटकर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने बताया कि जर्जर तार बदलने की शिकायत बिजली विभाग से कई बार की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। विभाग की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा ...