देवघर, जुलाई 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना अंतर्गत डुमरा गादी गांव में सोमवार शाम एक व्यक्ति की टूटे बिजली के तार में करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधाकर वर्मा के रूप में हुई है, जो खेत से घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान सुधाकर खेत से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में एक बिजली का पोल पहले से जर्जर स्थिति में था और बारिश के कारण पोल से बिजली की तार टूट कर रास्ते पर गिर गई थी। तेज बारिश और अंधेरे में उसे गिरे हुए तार का अंदाज़ा नहीं हो पाया और वह उसकी चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे। मृतक के भाई प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुधाकर खेत में काम कर घर लौट रहा था, उसी दौरान हादसा हो गया। मा...