उन्नाव, मई 14 -- हिलौली। चार दिन पहले आई आंधी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। जगह-जगह खंभे टूटने से अभी तक पांच गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। तार और खंभे बदलने में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पसीने छूट रहे हैं। स्थिति यह है कि चार दिन से लोग गर्मी और पानी की समस्या से परेशान हैं। वह अफ़सरो को फोन करते पर कोई सुनवाई नही हुई। बताया कि अब तो मोबाइल फोन चार्ज करने भी दस किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। शिवाके, मनीष, बुद्धिलाल, पितंबर, दिलीप, मनोज, अनुज, दीपक, अनिल, हिन्दपाल, रामू आदि लोगो ने जल्द समस्या से निज़ात दिलाए जाने की मांग की। जेई बसंतलाल ने बताया है कि पोल आ गए हैं। हाइड्रा मशीन को बुलाया गया है। जल्द ही आपूर्ति बहाल होगी। गौरतलब है, की रविवार की ...