फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। आंधी-तूफान के दौरान टूटने वाले पोल को बदलवाए जाने के काम के बाद एमबी करवाए जाने को लेकर ठेकेदार व एसडीओ में मारपीट शुरू हुई थी। बताते हैं कि करीब एक लाख रुपये की एमबी को लेकर एसडीओ पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन प्रपत्र दिखाए जाने की बात पर आग बबूला होकर ठेकेदार द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय सूत्रों की माने तो करीब तीन पोल के कराए जाने वाले काम के एवज में करीब एक लाख रुपये का बिल बना था। जिसकी एमबी कराए जाने के लिए ठेकेदार बलराम सिंह ने हर सीट से तो हस्ताक्षर करा लिए थे लेकिन एसडीओ द्वारा हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया था। जिसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था इसके बावजूद एसडीओ हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं हुए थे। बताते हैं कि आंधी...