कन्नौज, जनवरी 4 -- चपुन्ना संवाददाता। क्षेत्र के भावलपुर गांव में शिवसिंहपुर रोड पर एचटी लाइन का पोल नीचे से टूट गया है। खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने उसे बदलवाने की मांग को लेकर पोल के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के भावलपुर में शिवसिंहपुर जाने वाले रोड पर एचटी लाइन का पोल नीचे से टूटा हुआ है। गांव के सुरजीत सिंह, श्यामू वर्मा, शिवम सिंह, मीनू सिंह, राजीव, प्रियांशू, विजय, अरविंद, भोला सिंह आदि लोगों ने पोल को बदलवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाने के लिए उन लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षतिग्रस्त पोल से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड पर कुंवरपुर शिवसिंहपुर, तरींद, गुलरिहापुर,...