प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के नागापुर में लोडर से टूटे विद्युत पोल के तार से टकराकर घायल बाइक सवार किशोर की इलाज के दौरान शनिवार देर रात रात मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। बाद में शव सुपुर्देखाक कर दिया गया। लीलापुर के तिलौरी निवासी मो. याहिया का 16 वर्षीय बेटा मो. दानिश शनिवार दोपहर घर से सगरा बाजार हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले अपने पिता को खाना लेकर आ रहा था। रास्ते में नागापुर के पास पहुंचने से कुछ देर पहले हंडौर फीडर की 11 हजार लाइन का तार एक लोडर पर लदी पाइप में फंस कर टूट गया था। तीन पोल सहित तार जमीन पर गिर गया था। दानिश बाइक सहित उसमें उलझ गया और गिरकर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे घरवाले उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से प्रयाग...