गंगापार, सितम्बर 16 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना अंतर्गत अंतहिया ग्राम सभा में सोमवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब टूटे बिजली पोल की मरम्मत के दौरान गिरे तार को चोर काटकर उठा ले गए। दिन में गढ़वा कला गांव के पास 11 हजार वोल्ट का खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी दौरान अंतहिया गांव के सामने तार टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना पाकर विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे खंभे को ठीक करने में जुट गए। मरम्मत का काम देर शाम तक चलता रहा, लेकिन समुचित व्यवस्था न होने से काम लंबा खिंच गया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने टूटकर गिरे तार को काटकर गायब कर दिया। जब कर्मचारियों ने पोल ठीक कर तार जोड़ने की कोशिश की तो देखा कि गिरा हुआ तार ही गायब है। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। तार...