बोकारो, जुलाई 9 -- क्या गांव क्या शहर, भीषण बारिश लाई हर जगह कहर। ये बारिश तब और ज्यादा समस्या पैदा करती है; जब सड़क, पुल, रास्ते पहले से खराब और जर्जर हालत में हों। ऐसे ही एक टूटे पुल पर चढ़कर नदी पार करती एक बुजुर्ग अम्मा का वीडियो सामने आया है। मामला झारखंड के बोकारो का है, जहां बुजुर्ग महिला टूटे पुल में बचे रह गए लोहे के गाटर पर फूंक फूंक कर कदम बढ़ातीं हुईं दिखाई देती हैं। मामला इतना नाजुक है कि जरा सी चूक और समझो काम तमाम। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अम्मा कैसे कांपते हुए टूटे पुल में बचे रह गए लोहे के गाटर पर चल रही हैं। उन्होंने अपने दोनों हाथों से आस-पास की रेलिंग को पकड़ रखा है और आहिस्ता आहिस्ता कदमों को आगे बढ़ा रही हैं। उस गाटर पर महज पैर रखने भर की जगह है और नीचे मुंह खोल...