गोपालगंज, मार्च 19 -- सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि दो वर्षों से टूटा है पुल बरसात में 20 हजार की आबादी हर वर्ष होती है प्रभावित पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड के महेशपुर दर्जीपट्टी सड़क में इंद्रपट्टी गांव के समीप ढढुआ में 2 वर्ष पहले टूटे पुल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे ने बताया कि अगर पुल की मरम्मत नहीं करायी गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे। इस सड़क से रूपीबगही, बरवा, सेमरिया, धूमनगर, गहनी, चकिया, दर्जीपटी, इंदरपट्टी, नंदपट्टी, खालगांव, बैसिया, मझवलिया, सिधरिया, मुजहा, परसा, बातल चौराहा, महेशपुर, भृंगीचक, सिधरिया, जमुनहा, बाबू जमुनहा के बीस हजार ग्रामीणों का सरोकार है। दो वर्ष पहले बने पुल पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था । उस समय भी...