शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- शाहजहांपुर। भारतीय युवा चेतना मंच ने शहर में टूटे और क्षतिग्रस्त डिवाइडरों की मरम्मत तथा उन पर रेडियम पेंट लगाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। संस्था ने कहा कि रोजा अड्डा स्थित डिवाइडर अत्यधिक क्षतिग्रस्त हैं, जिनमें सरिए बाहर निकले हुए हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर डिवाइडरों की हालत खराब है। जल्द ही कोहरे का मौसम आने वाला है, ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ जाएगा। इसलिए उनका सुधार कर रेडियम पेंट लगाया जाना आवश्यक है। संस्था के प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा के अनुसार ज्ञापन पर एडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में योगेंद्र किशन त्यागी, नीर...