भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। मायागंज अस्पताल अधीक्षक के भवन के बाहर की दरकी दीवार से लेकर टूटे प्लास्टर व छज्जे की मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू हो गया। करीब आधा दर्जन मजदूर इस काम में लगे हैं। चूंकि इस बिल्डिंग में प्रशासनिक काम होते हैं, इसलिए इसकी मरम्मत तो शुरू हो गई। इस बिल्डिंग से इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड से जाने के लिए खराब सड़कों की मरम्मत करानी है तो बारिश-धूप से बचाने के लिए शेड का निर्माण किया जाना है। लेकिन ये पहल सिर्फ पहल बनकर रह गई है। हालांकि हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है, जबकि शेड का निर्माण जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...