हरदोई, नवम्बर 2 -- बेनीगंज, संवाददाता। विकासखंड कोथावा की ग्राम पंचायत ममरेजपुर आज भी विकास कार्यों से कोसों दूर है। यहां के लोग टूटे खड़ंजों और बजबजाती नालियों के बीच नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। करीब 20 वर्ष पूर्व बना ईंटों का खड़ंजा अब पूरी तरह से टूट चुका है। नाली और जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने से बरसात में घरों में गंदा पानी भर जाता है। गांव की गलियों में एक-एक फीट तक गंदा पानी जमा रहता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से सफाईकर्मी भी गांव में नजर नहीं आते। गांव के निवासी बाबूलाल, रामसहाय, उमाकांति, सुरेंद्र, जगदीश, आदर्श आदि ने बताया कि न तो कोई अधिकारी गांव में आता है और न ही ग्राम प्रधान कोई कार्य कराते ...