मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस बार मुजफ्फरपुर नगर निगम के बजट के समय की परंपरा टूट सकती है। अबतक अमूमन 15 फरवरी के पहले बजट पेश होते रहा है। साथ ही बजट की प्रति मार्च से पहले नगर विकास विभाग व राज्य सरकार को भेजी जाती है। पिछले साल 8 फरवरी को मेयर निर्मला साहू ने बजट पेश किया था। इस साल आधा फरवरी बीतने को है पर अब तक सिर्फ बजट के पूर्व होने वाली वार्ड सभा की प्रक्रिया ही पूरी हो सकी है। बीते पांच बार से लगातार वार्ड पार्षद व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राजीव पंकू के मुताबिक 15 फरवरी तक बजट पास कर सरकार को भेज देने की पुरानी परंपरा रही है। इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। निगम के स्तर पर अब सुगबुगाहट हो रही है। गुरुवार को बजट को लेकर बैठक हुई है। ऐसे में बजट में देरी होगी। बजट का प्रारूप तैयार करने के बाद उसे स्टैंडिंग में...