मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर स्थित जर्जर एएनएम हॉस्टल को तोड़कर नया हॉस्टल बनाया जायेगा। इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीते चार फरवरी को एएनएम हॉस्टल और सदर अस्पताल में जलजमाव की स्थिति को प्रमुखता से उठाया था। डीएम ने पत्र में कहा है कि हॉस्टल जर्जर होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई शिकायतें भी मिलती रहती हैं। नये जी प्लस थ्री हॉस्टल के लिए प्राक्कलन भी तैयार कर लिया गया है। इसके लिए 15 करोड़ दो लाख 22 हजार रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसमें शैक्षणिक भवन 1385 वर्ग मीटर, छात्रावास भवन 2916.70 वर्ग मीटर, स्टाफ क्वार्टर 675 वर्ग मीटर का होगा। निर्माण लागत 2646 रुपये प्रति वर्ग फीट है। छात्रावास की क्षमत...