संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा तहसील के विकास खण्ड नाथनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगुआ गांव में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर टूटी हुई सड़कें, बजबजाती नालियां गांव की पहचान बन चुकी हैं। गांव में चारों तरफ गंदगी अंबार लगा हुआ है। गांव के अधिकांश नालियों में गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध आ रही है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव से पश्चिम तरफ चंदीपुर में ग्रामीण काफी दिनों से रास्ते बनने की राह देख रहे थे। किसी तरह से रास्ता बना भी तो पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए जलकल विभाग ने रास्ते को तोड़ दिया। पाइपलाइन बिछाने के बाद रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है। जिसके चलते गंद...